तहसील दिवस में अफसरों ने किया समस्याओं का समाधान, मुख्यमंत्री ने फरियादियों से की बात, अफसरों को जनता की शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश Tehsil Diwas Bazpur, Rudrapur Udham Singh Nagar



बाजपुर, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) 16 सितंबर 2025(सू.वि.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से तहसील दिवसों में प्राप्त जनसमस्याओं व उनके निस्तारण की समीक्षा की व शिकायत कर्ताओं से वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्याओं को गंभीरता से लें व समस्याओं का सरलीकरण, समाधान, संतुष्टि पर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो जन समस्याएं तहसील, विकास खंड स्तर के है उनका उसी स्तर पर समाधान किया जाय ताकि फरियादियों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगने पड़ें। उन्होंने बीडीसी, जिला पंचायत की बैठकों व तहसील दिवसों में वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिभाग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नदी, नालों , सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश भी दिए।

अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को बाजपुर में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है और मां0 मुख्यमंत्री भी जन समस्याओं का समीक्षा करते हैं, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, बिजली, पानी,  राशन कार्ड, सिंचाई, आवास, पेंशन,जल जीवन मिशन, चकबंदी आदि से सम्बन्धित 227 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 52 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

अपर जिलाधिकारी  ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें । उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किये जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।अपर जिलाधिकारी ने किसान बंधुओ की मांग पर कहा कि गत वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक धान क्रय केंद्र खोले जाएंगे तथा सभी धान खरीद केंद्रों में सभी  व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित किए जाएंगे।

तहसील दिवस में अध्यक्ष नगर पंचायत सुल्तानपुरपट्टी राजीव सेनी,राजेश कुमार ,गौरव शर्मा, मोहन पाल, कन्नू जोशी, वीरेंद्र बिष्ट, उपजिलाधिकारी डॉ अमृता शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, तहसीलदार अक्षय भट्ट, अधिशासी अभियंता सिंचाई ए के जॉन, पेयजल निगम सुनील जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी एस के शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल, दुग्ध राजेंद्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, अपर सहकारिता अधिकारी बलराज राज, ईओ मनोज दास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने