भाजपा जिला कार्यालय काशीपुर मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण, बोले, हम कर रहे उत्तराखंड राज्य का सर्वांगीण विकास Chief Minister Dhami inaugurated the BJP district office in Kashipur and said, we are working towards the overall development of the state of Uttarakhand



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 16 अक्टूबर 2025 (जि.सू.का.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में भाजपा जिला कार्यालय काशीपुर का हवन पूजन कर एवं फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। उन्होने कहा कि काशीपुर भाजपा जिला कार्यालय आज पार्टी पदाधिकारियो व कार्यकत्राओं को समर्पित किया है, यह गौरव की बात है। उन्होने कहा कि कार्यालय बन जाने से पार्टी का कोई भी कार्यक्रम करने के लिए बहुत सुविधा होगी। उन्होने कहा कि इसी तरह अन्य जनपदों में भी भाजपा जिला कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार नकल विरोधी कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद, भू-कानून, कालनेमी कानून लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून तोड़ने वालों, नकल, लव, थूक जिहादियो को कतई नही बख्सा जायेगा। धामी ने कहा हाल ही में जनपद हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र में नकल कराने का प्रकरण सामने आया था। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए नकल माफिया को सलाखो के पीछे भेजा गया व एसआईटी जांच करायी, एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद तुरंत परीक्षा को निरस्त किया गया।

       मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बहुत से युवा आगे चलकर सरकारी नौकरी में जाने का सपना देख रहे होंगे। मैं, आज आप सभी युवाओं से ये कहना चाहता हूं कि आपकी मेहनत पर अब कोई भी नकल माफिया डाका नहीं डाल सकता। क्योंकि अब उत्तराखंड में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू है। उन्होंने कहा कि आप सभी को याद होगा कि किस प्रकार पहले धांधली और पेपर लीक होते थे, जिससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूट रहा था। लेकिन जब से हमने नकल विरोधी कानून लागू किया है, जिसका परिणाम है कि लगभग 26 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि हमने बेरोजगारी दर में भी 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ने का काम किया है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के सर्वागीण विकास के साथ-साथ अपनी संस्कृति को भी संरक्षित करने का काम किया है।

     कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय रूहेला, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, जनपद प्रभारी पुष्कर काला, पूर्व मेयर उषा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, मुकेश कुमार, शंकर कोरंगा, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी, भारत भूषण चुघ, राजेश कुमार, सदस्य जिला पंचायत चरनजीत सिंह, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद थे।  

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#WorldHistoryonOctober16 #WorldSpineDay #YahyaSinwar #WorldFoodDay #AdoorGopakrishnan #EmileFord #MickeyMouse #DonaldDuck #DavidBenGurion #Israel #KarlJohannKautsky #OscarWilde #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #DM #ADM #BJP #SDRF #PDNA #Kashipur #Pushkarsinghdhami #Mahendrabhatt

Post a Comment

और नया पुराने