रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म थामा का गाना तुम मेरे न हुए रिलीज, अचानक बना प्रोग्राम, दर्शकों से देखने, नाचने, उत्साह दिखाने की अपील की Song Tum Mere Na Hue from the Rashmika Mandanna starrer Thama was released, a surprise event was organized, and the audience was urged to watch, dance, and cheer



मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड, मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अभिनीत हालिया फिल्म थामा का गाना तुम मेरे न हुए रिलीज हो चुका है। रविवार को रश्मिका ने गाने की शूटिंग के पीछे की रोचक कहानी और गाने के कुछ खूबसूरत सीन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह गाना एक अनप्लांड सोच का नतीजा है।

रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हम एक शानदार लोकेशन पर 10-12 दिनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। आखिरी दिन हमारे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर को अचानक एक शानदार आइडिया आया, उन्होंने कहा, यह लोकेशन इतनी खूबसूरत है, क्यों न यहां एक गाना शूट कर लिया जाए? मैंने भी तुरंत हामी भरी और कहा, क्यों नहीं? इसके बाद पूरी टीम ने मिलकर 3-4 दिनों में इस गाने को शूट किया। रश्मिका ने बताया कि जब गाना तैयार हुआ और उन्होंने इसे देखा, तो पूरी टीम इसकी खूबसूरती से हैरान रह गई। गाने की सफलता का श्रेय रश्मिका मंदाना ने पूरी टीम को दिया, जिसमें डांसर्स, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, सेट डिजाइनर, लाइटिंग क्रू, डायरेक्शन और प्रोडक्शन टीम शामिल हैं। उन्होंने लिखा, आप सभी की मेहनत और लगन के बिना यह गाना संभव नहीं हो पाता। दिल से शुक्रिया।

रश्मिका मंदाना ने गाने के किरदारों का जिक्र करते हुए प्रशंसकों से इसे प्यार देने, इसके साथ नाचने और इसे पूरे उत्साह के साथ देखने की अपील की। गाने को मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने मिलकर गाया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। तुम मेरे न हुए गाने में रश्मिका और आयुष्मान एक साथ जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं। आदित्य सरपोतदार निर्देशित फिल्म थामा में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 अक्टूबर को दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म थामा को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। इसमें पहली बार रश्मिका और आयुष्मान स्क्रीन एक साथ शेयर करते नजर आएंगे।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#HistoryofOctober8 #WorldOctopusDay #HeinrichSchütz #InternationalLesbianDay #InternationalOffRoadDay #GoizerAza #CheGuevara #MonaSingh #BrettLott #Premchand #FrankHerbert #LarrySemon #HenryFielding #Quotes #Nature #Life #ImportantHistoricalevents #Facts #Gk #Turmeric #Ginger #SamanthaRuthPrabhu #BoneMarrow #TumMereNaHue #RashmikaMandanna #RoshanMeka #Champion #WorldParaAthleticsChampionships2025 #Bangladesh #DipuMoni

Post a Comment

और नया पुराने