डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने मातहतों को खटीमा, सितारगंज में पुस्तकालय स्थापना के लिए स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश DM Nitin Singh Bhadauria directed his subordinates to conduct a site inspection and submit a report for the establishment of libraries in Khatima and Sitarganj Rudrapur Udham Singh Nagar



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) 19 सितंबर 2025 (सू.वि.)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने थारू राजकीय इंटर कालेज खटीमा व सितारगंज में लाइब्रेरी के संचालन हेतु किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की। उन्होने उप जिलाधिकारी खटीमा, सितारगंज, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व कार्यदायी संस्था कृषि मंडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि थारू राजकीय इंटर कालेज व सितारगंज में लाइब्रेरी संचालित किये जाने हेतु मौके का निरीक्षण कर किये जाने वाले कार्यो हेतु प्लान तैयार करते हुए शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि शीघ्र लाइब्रेरी संचालित होने से युवाओं को उसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि लाइब्रेरी संचालन हेतु भवन में जो भी मरम्मत आदि कार्य कराने जाने है उसे गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। उन्होने कहा कि लाइब्रेरी में पुस्तकें व बैठने के लिए कुर्सी आदि की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होने कहा कि विद्यालय में जल भराव न हो इसके लिए पानी निकासी की व्यवस्था भी की जाये। उन्होने कहा कि खराब शौचालयों का मरम्मत कार्य भी करा लिया जाये।

       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रबंध निदेशक कृषि उत्पादन मंडी हेमंत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे व उप जिलाधिकारी खटीमा तुषार सैनी, सितारगंज रविंद्र जुआठा वर्चुअल जुड़े थे।

Post a Comment

और नया पुराने