हंस फाउंडेशन, हिंदुस्तान जिंक व ममता संगठन के मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को मुख्यमंत्री धामी ने झंडी दिखाकर किया रवाना Chief Minister Dhami flagged off the mobile health service vehicle of Hans Foundation, Hindustan Zinc and Mamta Organization


 

नगला तराई, खटीमा (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 16 अक्टूबर 2025। हंस फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से प्रदत्त 08 और हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से 1 मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निजी आवास, नगला तराई खटीमा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हंस फाउंडेशन तथा हिन्दुस्तान जिंक कंपनी व ममता संगठन के यह प्रयास स्वास्थ सुविधाओं के विस्तार में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी लाभदायक होगी। जनता को इन स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ होगा।

प्रोजेक्ट मैनेजर, हंस फाउंडेशन युद्धवीर सिंह ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा जो 08 मोबाइल यूनिट दी गई हैं, उनमें से 04 मोबाइल यूनिट जनपद ऊधम सिंह नगर में व 04 मोबाइल यूनिट जनपद नैनीताल में स्वास्थ्य सेवाएं देंगी। हिन्दुस्तान जिंक कंपनी की निदेशक अनामिका झा ने बताया कि राजस्थान के 04 जनपद व उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के गदरपुर एवं किच्छा क्षेत्र के 25 ग्रामों में संचालित सचल चिकित्सा वाहन में डॉक्टर, स्टाफ नर्स व काउंसलर के माध्यम से परामर्श, जांच व उपचार की सुविधा प्रारम्भ की गई है।

अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने