नई दिल्ली। खांसी की जहरीली दवा पीने से मध्य प्रदेश और यूपी में कुल मिलाकर करीब 25 बच्चे मर गए लेकिन भारत में मीडिया में इसकी व्यापक चर्चा नहीं हुई। वैश्विक स्तर इस प्रकरण पर खासी चिंता जताई गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत में पाए गए खराब गुणवत्ता वाले खांसी के तीन सिरप- कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के खिलाफ चेतावनी जारी की है। संगठन ने विश्वभर के राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरणों से कहा है कि यदि ये सिरप उनके देश में पाए जाएं, तो तुरंत डब्ल्यूएचओ को इसकी सूचना दें।
डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य पेशेवरों को भी सलाह दी है कि वे इन खराब गुणवत्ता की दवाओं का पता लगने तथा प्रतिकूल प्रभाव की किसी भी घटना की सूचना अपने राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरणों या नेशनल फार्माकोविजिलेंस सेंटर को दें। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि इन घटिया उत्पादों से प्रभावित देशों और क्षेत्रों में आपूर्ति शृंखला पर निगरानी बढ़ाई जाए। बीते सोमवार को जारी अलर्ट में कहा गया है, ‘अनौपचारिकध्अनियमित बाजार की निगरानी बढ़ाने की भी सलाह दी जाती है।श् प्रभावित उत्पाद तरल दवाएं हैं, जिनमें ऐसे तत्व होते हैं, जिनका उपयोग आमतौर पर सामान्य सर्दी, फ्लू या खांसी के लक्षणों से राहत देने के लिए किया जाता है। अलर्ट के अनुसार, भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने डब्ल्यूएचओ को सूचित किया कि आठ अक्तूबर को तीन ओरल दवाओं में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल नामक जहरीले तत्व की मौजूदगी पाई गई।
प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)
कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !
प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।
#GlobalEthicsDay #InternationalDayofRuralWomen #WorldStudentDay #WorldHistoryonOctober15 #ArundhatiRoy #MiraNair #ILoveLucy #Aurangzeb #JRDTata #APJAbdulKalam #PrannoyRoy #MikhailLermontov #RaziaSultan #HumphryDitton #writer #literarycritic #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #Sports #PAC #Police
एक टिप्पणी भेजें