रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 15 अक्टूबर (जि.सू.का.)। तीन दिवसीय द्वितीय प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैंसिंग, खो-खो) प्रतियोगिता-2025 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में खेल टीमो के मार्चपास की सलामी लेकर शुभारंभ किया। डीएम ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्राप्त कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी ने टॉस कर मैच की शुरुआत कराई। पहला कबड्डी मैच आईआरबी प्रथम व द्वितीय के बीच खेला गया। जिसमे आईआरबी द्वितीय विजयी रही।
डीएम भदौरिया ने द्वितीय प्रादेशिक अंतरजनपदीयध्वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता मेजबानी के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी को बधाई दी। उन्होने कहा इस प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैंसिंग, खो-खो खेल आयोजित हो रहे है। डीएम भदौरिया ने कहा कि ऐसे खेलो के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को बढावा मिलेगा।
31वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक पंकज भट्ट ने बताया कि द्वितीय प्रादेशिक अन्तरजनपदीय कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में 12 टीमे-31वीं वाहिनी पीएसी, अल्मोड़ा, पौढ़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, आईआरबी प्रथम, द्वितीय, 40वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
आयोजन अवसर पर उप सेनानायक मिथलेश कुमार सिंह, सहायक सेनानायक तपेश कुमार चंद्र, शिविर पाल, राकेश मेहरा सहित खेल रेफरी, खिलाड़ी, जवान आदि मौजूद थे।
प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)
कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !
प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।
#GlobalEthicsDay #InternationalDayofRuralWomen #WorldStudentDay #WorldHistoryonOctober15 #ArundhatiRoy #MiraNair #ILoveLucy #Aurangzeb #JRDTata #APJAbdulKalam #PrannoyRoy #MikhailLermontov #RaziaSultan #HumphryDitton #writer #literarycritic #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #Sports #PAC #Police
एक टिप्पणी भेजें