बिना लाइसेंस पटाखे बेचे तो खैर नहीं, डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने मातहतों को दिए निर्देश, निरीक्षण कर चालान काटें, दुकानें बंद कराएं Selling firecrackers without a license will be in trouble; DM Nitin Singh Bhadoria instructed his subordinates to inspect, issue challans, and close shops



गदरपुर, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 10 अक्टूबर (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैंप कार्यालय में बैठक अधिनस्थों को दीपावली पर्व के अवसर पर बिना अनुमति के लगाये जाने वाली अतिशबाजी की दुकानों पर रोक लगाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि बिना मानक के पूर्ण किये लगाये जाने वाले आतिशबाजी की दुकानों से आगजनी की खतरा रहता है। इसलिए बाजारो, मोहल्लो का निरीक्षण कर बिना अनुमति के आतिशबाजी के दुकानों को बंद कराने के निर्देश उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को दिये।

डीएम भदौरिया ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि आतिशबाजी की दुकान लगाये जाने हेतु सुरक्षा के मानक पूर्ण करने के उपरांत की अनुमति दी जाये। उन्होने कहा कि यदि कही भी गली, मोहल्लों में बिना अनुमति के पटाखें विक्रय किये जा रहे है तो निरीक्षण कर चालान की कार्यवाही करते हुए बंद कराया जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठक कर आतिशबाजी की दुकानों हेतु अनुमति हेतु अवगत करा दिया जाये।

      बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पांडेय उपस्थित थे व सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

#Rudrapur #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #DM #SDM #ADM #Paddy #Dhankarid #peoplesfriend #News

Post a Comment

और नया पुराने