नई दिल्ली। प्रकृति और मनुष्य से संबद्ध पोस्ट जानी मानी टेलीविजन एक्ट्रेस और कैंसर सरवाइवर हिना खान ने शेयर करते हुए लिखा है कि मनुष्य और प्रकृति के बीच गहरा संबंध है, दोनों ही एक दूसरे को परिपूर्ण करते हैं। प्रकृति किसी न किसी तरह हमें कुछ न कुछ देती है, चाहे वो हवा हो, खाना हो या पानी, लेकिन हम प्रकृति को बदले में क्या देते हैं? हिना खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एक तरफ मनुष्य के फेफड़े हैं और दूसरी तरफ टहनियों से बना पेड़। दोनों फोटोज फेफड़ों में बनी नसों और पेड़ पर लगी टहनियों की वजह से एक जैसी दिख रही हैं, अंतर कर पाना मुश्किल है। फोटो पर लिखा है, पेड़ जो सांस छोड़ते हैं, उससे हम सांस लेते हैं जिस सांस को हम छोड़ते हैं...वो पेड़ लेते हैं.. हम सब प्रकृति हैं।
हिना के चाहने वाले भी हिना के पोस्ट से कनेक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं बैलेंस ऑफ नेचर। एक दूसरे यूजर ने लिखा, इससे पता चलता है कि जीव और विज्ञान इतने जमीन और जड़ से जुड़े हुए हैं कि हम चारों ओर मौजूद हर चीज में खुद की मौजूदगी देख सकते हैं हमें बनाने वाला डिजाइनर एक ही है।
कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान आजकल अपने पति रॉकी के साथ रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में दिखाई दे रही हैं। शो में एक्ट्रेस अपने रिश्ते के कई राज भी खोल चुकी हैं। शो में एक्ट्रेस की सास को भी दिखाया गया, जिन्होंने खुलासा किया कि हिना को मसालों की पहचान नहीं है। लता जायसवाल बताती हैं, हिना को किचन से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन खाते वक्त ये कम, वो कम है बहुत नखरे करती हैं। अपनी सास से ऐसी बात सुनकर एक्ट्रेस हैरान हो जाती है, हालांकि ये सिर्फ मजाक था।
प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)
कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !
प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।
#Donaldtrump #Hinakhan #WorldHistoryofOctober1 #InternationalCoffeeDay #InternationalDayofOlderPersons #CharlesAznavour #LBWhite #SusanGreenfield #SivajiGanesan #ShraddhaNigam #AnushkhaRanjan #MaoZedong #China

एक टिप्पणी भेजें