मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने उच्चाधिकार प्राप्त व्यय समिति की बैठक में विकास परियोजनाओं दी स्वीकृति, समय से गुणवत्ता सहित पूर्ण करने के दिए अधिनस्थों को निर्देश Chief Secretary Anand Bardhan approved development projects in the meeting of the High Powered Expenditure Committee and directed his subordinates to complete them on time and with quality



देहरादून 21 नवंबर। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में आयोजित उच्चाधिकार प्राप्त व्यय समिति की बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर विचार - विमर्श किया गया तथा सात परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि स्वीकृत परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए तथा उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए। 

बैठक में यूआईडीबी के अंतर्गत हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का पुनरुद्धार और सती कुंड व आसपास के क्षेत्र के विकास से संबंधित प्रोजेक्ट को अनुमोदित किया गया। ऋषिकेश में आस्था पथ के सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रोजेक्ट को अनुमोदित किया गया।

बैठक में लोक निर्माण विभाग से संबंधित राज्य योजना के अंतर्गत देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अंतर्गत देहरादून - किमाडी लंबीधार - कार्ट  मैकेंजी - कंपनी गार्डन मोटर मार्ग के किलोमीटर  1 से 24 (सप्लाई कैंट से लंबीधार बासागाड़ मसूरी) तक सिंगल लेन से इंटरमीडिएट लेन में परिवर्तन हेतु अतिरिक्त पहाड़ कटान, क्रॉस ड्रेन एवं दीवारों के निर्माण कार्य से संबंधित प्रोजेक्ट का अनुमोदन किया गया तथा  देहरादून में महाराणा प्रताप चैक से 06 नंबर पुलिया रोड तक के चौड़ीकरण का अनुमोदन किया गया। समिति ने कुम्भ व पेयजल विभाग से संबंधित हरिद्वार में पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग निर्माण तथा अभियोजन विभाग के कार्मिकों हेतु टाइप द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ आवास के निर्माण परियोजना की स्वीकृति दी गई। 

बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश झा, पंकज पांडेय व श्रीधर बाबू अद्दांकी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

#LordMadmaheshwar #Omkareshwartemple #Faith #ChiefSecretary #climateconference #COP30 #Brazil Fatima Bosch Fernandez #WorldHistoryofNovember21 #WorldFisheriesDay #WorldTelevisionDay #WorldHelloDay #Voltaire #IsaacBashevisSinger #LeoTolstoy #DonDeLillo #Plato #Socrates #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Uttarakhand #Rudrapur #Udhamsinghnagar #KishoreKumar

Post a Comment

और नया पुराने