सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों संग की समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा, जनसमस्याओं का निराकरण, योजनाओं को गुणवत्ता सहित पूरा करने के दिए निर्देश MP Ajay Bhatt reviewed the work of all departments with the officials, gave instructions to resolve public problems and complete the schemes with quality



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 18 नवंबर (जि.सू.का.)। सांसद अजय भट्ट ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा की बैठक की मॉनिट्रिंग प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं की जाती है इसलिए केन्द्र सरकार की योजना कार्यो को गम्भीरता से लेते हुए कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तैयरियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करें व आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें ताकि जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होने बैठक में परियोजना प्रबन्धक ब्रिडकुल के अनुपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।

सांसद जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो योजना कार्यों में सड़के खोदी गई हैं उन्हे प्राथमिकता से ठीक कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होने सभी को पेयजल सयोंजन करने के भी निर्देश दिये। उन्होने गदरपुर विकास खण्ड के बुक्सौरा क्षेत्र में लीकेज पानी की टंकी को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने नगर पंचायत कौशल्यापुरी में पेयजल योजना की डीपीआर बनाने के निर्देश पेयजल निगम को दिये। अधीक्षण अभियंता पेयजल ने बताया कि नगर पंचायत कौशल्यापुरी पेयजल योजना की डीपीआर अमृत योजना के अन्तर्गत बनाकर भेजी गयी है, जो स्वीकृत भी हो गई है। उन्होने बताया कि सात अन्य निकाय भी योजना के अन्तर्गत स्वीकृत है, जिनकी विस्तृत डीपीआर आगामी माह दिसम्बर तक भेज दी जायेगी।

सांसद ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) चिकित्सालय की समीक्षा करते हुए विस्तृत जानकारी मांगी, जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ईएसआईसी ने बताया कि चिकित्सालय 2 लाख 16 हजार ईएसआईसी कार्ड धारकों के लगभग 8 लााख लोगों को चिकित्सा सुविधाऐं प्रदान करता है। चिकित्सालय में 26 जनरल चिकित्सकों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 23 चिकित्सक तैनात है जबकि 24 विषेशज्ञ चिकित्सक पदों के सापेक्ष मात्र 3 विषेशज्ञ चिकित्सक तैनात है, इसी तरह 75 नर्सिंग स्टॉफ तैनात है। माननयी सांसद ने चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा के उपकराणों एवं मरीजों के उपचार व सुविधाओं की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होने कहा कि जिन मरीजों का उपचार विषेशज्ञ चिकित्सकों के न होने के कारण नही हो पा रहा है उन्हें अन्य चिकित्सालयों में रेफर करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने चिकित्सालय हेतु चिकित्सकों, अन्य स्टॉफ व उपकरणों की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव बना कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि भारत सरकार स्तर पर वार्ता कर मांग की जा सके।

सांसद ने रूद्रपुर में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय को संचालित करने के निर्देश दिये जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्र विद्यालय के संचालन हेतु 15 कक्ष की आवश्यकता है जिस हेतु समाज कल्याण विभाग के पुराने छात्रावास को चिन्हित किया गया है, उक्त छात्रावास का मरम्मत कार्य जिला विकास प्रधिकारण के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसमें 2026-27 का शिक्षण सत्र प्रारम्भ किया जायेगा। श्री भट्ट ने रूद्रपुर बाईपास का निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होने एनएचएआई को बाजपुर, आईजीएल के पास व गदरपुर में सर्विस मार्ग को बनाने व चैडीकरण करने के निर्देश दिये।

सांसद अजय भट्ट ने खेल विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि काशीपुर स्टेडियम पुर्ननिर्माण अतिआवश्यक है, इसके लिए शीघ्र डीपीआर तैयार कर शासन को भेजना सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होने पेयजल निर्माण निगम (खेल ईकाई खण्ड) का एक कैम्प कार्यालय जनपद में खोलने हेतु खेल सचिव से वार्ता की। उन्होने खेल अधिकारी को बॉक्सिंग, कराटे, ताईक्वाडों किट भी खिलाड़ियों उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने रेलवे अधिकारियों को छत्तरपुर अण्डरपास निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिये।

अजय भट्ट ने ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर, शाक्तिगढ़, काशीपुर आदि क्षेत्रों में पुराने, टेड़े, टूटे विद्युत पोलो को बदले व झूलते विद्युत तारो को दुरूस्त करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने इण्डियन ऑयल अडानी गैस पाईपलाइन की समीक्षा करते हुए गैस संयोजनों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने शिमला पिस्तौर, छिनकी-पंडेरी सहित जनपद की सभी सड़को को गड्ढामुक्त व मरम्मत कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि गड्ढामुक्त सड़क सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सड़क महकमे अधिकारी तत्काल सभी सड़को को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिये इसमें लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी। श्री भट्ट ने लेवड़ा नदी से बाजपुर मंे जल भराव बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कार्य कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिये। जिस पर अधिशासी अधियंता ने बताया कि लेवड़ा नदी में बाढ़ नियंत्रण कार्यो हेतु प्रथम फेज में 9 करोड़ व द्वितीय फेज में 12 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। श्री भट्ट ने उधमसिंह नगर में केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत फोरेन्सिक विश्वविद्यालय भवन की जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने बताया कि फोरेन्सिक विश्वविद्यालय भवन निर्माण  किच्छा में भूमि चिन्हित कर ली गई है।

      समीक्षा के दौरान उन्हांेने निराश्रित गोवंशीय पशुओं के आश्रय हेतु गौशालाओं की समीक्षा की जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 6 गौशाला स्वीकृत हो गयी है व डीपीआर शासन को प्रेषित की गयी है तथा रूद्रपुर नगर निगम द्वारा गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि रूद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, सितारगंज शहर के ड्रेनेज प्लान डीपीआर भी शासन को भेजे गये है साथ ही उन्होने बताया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के अन्तर्गत 10998 के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है, शीघ्र ही आवासों का आवंटन किया जायेगा।  

अजय भट्ट ने संजय वन में सौन्दर्यकरण, मनरेगा, एनआरएलएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रा.कृषि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, रूद्रपुर सर्किट हाउस, मेडिकल कालेज, किच्छा एम्स, किच्छा बस अड्डा, अमृत योजना, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, रा. क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, पीएम पोषण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान, जनमन योजना आदि की भी समीक्षा की।

         जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को बैठक में मा. सांसद जी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए।

          बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, दीपक बाली, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, मंजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम, ज्योति ग्रोवर, अनूप कौर, चेयरमैन नगर पालिका गदरपुर मनोज गुम्बर, दिशा के सदस्य सतीश चुघ, मनोज कुमार, राजेश कुमार, अमित नारंग, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, सीएमओ डॉ0 केके अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक ईएसआईसी डॉ0 प्रवीण वर्मा, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, महाप्रबन्धक निर्मला बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधीक्षण अभियंता विद्युत डीके जोशी, पेयजल मृदुला सिंह, लोनिवि अनिल पांगती, डीडीएमओ उमाशंकर नेगी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#Gbpantuniversity #ImportantHistoricaleventsofnovember15 #RaisinBranCerealDay #ImprisonedWritersDay #BirsaMunda #AlJazeera #MarianneMoore #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Uttarakhand #DaljeetKaur #VinobaBhave #Indianindependencemovement #Freedomfighter #Adiwasi #Tribal #Literature #Pushkarsinghdhami #Ajaybhatt

Post a Comment

और नया पुराने