वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कानून व्यवस्था, विकास कार्यो की समीक्षा कर जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को दिए अहम निर्देश In a virtual meeting, Chief Minister Dhami reviewed law and order and development works and issued important instructions to district magistrates and police officers



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 17 नवंबर (जि.सू.का.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने धामी ने कानून व्यवस्था व विकास कार्यो की जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। उन्होने प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने व प्रशानिक कार्यो में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये। उन्होने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सड़कों को गड्डामुक्त कराना सुनिश्चित करें एवं स्वयं सड़कों का निरीक्षण भी करें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे।

       धामी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर राशन कार्डो का सत्यापन कराये व गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र, आयुषमान कार्ड बनाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने हेतु अवैध नशा के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये व शिक्षण संस्थानों एवं जनमानस को नशे के दुस्प्रभाव के बारे में जागरूक भी करें। उन्होने कहा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सख्ती से कार्यवाही करें व सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये। उन्होने कहा कि स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देते हुए नगर निकाय क्षेत्रों, सड़कों, कार्यालयों को साफ-सुथरा रखा जाये। उन्होने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ठण्ड को देखते हुए रैन बसेरो को चिन्हित कर ले व अलाव जलाने की व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित कर लें।

         मुख्यमंत्री ने रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साझा किए गए विजन के अनुरूप भी समस्त जनपदों में कार्यों का संपादन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हाल ही में कुछ जगहों पर कूटरचित दस्तावेजों की आड़ में बाहरी लोगों को बसाने के मामले प्रकाश में आए हैं। ऐसे में सभी जिलाधिकारियों को पिछले तीन साल में बने स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी अस्पतालों में दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं महिला और बाल रोग चिकित्सकों की तैनाती को सुनिश्चित करने के लिए सूची शासन को उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होने कहा कि दिल्ली में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए एवं अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि प्रभावित क्षेत्रों में ठंड से बचने के व्यापक इंतजाम हो। अधिकारियों को वैरिफिकेशन ड्राइव में तेजी लाने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होने कहा कि बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष ध्यान दिया जाये।

       जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अवगत कराया कि जनपद में राशन कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अपात्र लोगों के राशन कार्ड को निरस्त भी किया जा रहा। उन्होने बताया कि जनपद में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। उन्होने बताया कि रोस्टर बनाकर जनपद में तहसील दिवस, बीडीसी बैठक, चैपाल लगाकर जनसुनवाई की जा रही है व अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।

       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अवगत कराया कि जनपद की सीमाओं, मुख्य मार्गो पर निरंतर चैकिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद की सीमाओं, चैराहों, मुख्य मार्गो, धार्मिक स्थलों आदि क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि नशे के खिलाफ जिला प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

        बैठक में मुख्य विकस अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र उपस्थित थे।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#Gbpantuniversity #ImportantHistoricaleventsofnovember15 #RaisinBranCerealDay #ImprisonedWritersDay #BirsaMunda #AlJazeera #MarianneMoore #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Uttarakhand #DaljeetKaur #VinobaBhave #Indianindependencemovement #Freedomfighter #Adiwasi #Tribal #Literature #Pushkarsinghdhami #Ajaybhatt

Post a Comment

और नया पुराने