डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने पीएम जनमन में ऊधम सिंह नगर के टॉप-05 में रहने पर मातहतों के साथ खुशी साझा की, कड़ी मेहनत से नंबर एक पर लाने का किया आह्वान DM Udham Singh Nagar Nitin Singh Bhadoria shared his happiness with his subordinates on Udham Singh Nagar being in the top-5 in PM Janman, and urged them to work hard to achieve the number one position



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 18 अक्टूबर 2025 (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की सक्रियता व मेहनत से हमे पीएम जनमन कार्यक्रम में जनपद उधमसिंह नगर टॉप-05 में रहने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया जो हमारे प्रदेश व जनपद के लिए गौरव की बात है। जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों ने पीएम जनमन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर जिलाधिकारी को बधाई दी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज की बधाई व शुभकामनाएं दी।

        जिलाधिकारी ने बताया जनपद में पीएम जनमन योजना के अन्तर्गत 43 जनजाति गांव है। जिनमे 99 तोक शामिल है। जिनकी जनसंख्या 40881 है, जिसमे से 6886 परिवार विशेष रूप से कमजोर परिवार है। जिनमे से 824 परिवार आवासविहिन चिन्हित किये गये, इन सभी परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत कर प्रथम फेज में 97 परिवारो को प्रथम किस्त जारी कर दी गयी है। जबकि गदरपुर के कुल्हा गांव में जनजाति बच्चों के लिए 100 बेड का छात्रावास बनाने हेतु भूमि आवंटित कर 2.75 करोड़ की धनराशि आवंटित कर छात्रावास निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसमे 123.75 लाख की धनराशि आवंटित की गयी है।

डीएम भदौरिया ने बताया कि गदरपुर के चुनपुरी में 01 आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माणाधीन व बाजपुर में 123.44 लाख से महोलीचैन, भीकमपुरी, सिंहाली व सेमलपुरी में 04 हुद्देशीय भवन निर्माणाधीन है तथा लघु सिंचाई द्वारा 179.38 लाख की धनराशि से बेतखेड़ी, विजयरमपुरा व बन्नाखेड़ा में गूल व नहरे बनाये गये है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विशेष रूप से कमजोर सभी 6886 परिवारों को पेयजल संयोजन दे दिया गया है। जनजाति क्षेत्रों मंे 05 वनधन केन्द्र संचालित किये गये है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष रूप से कमजोर गांव, समूहों में शतप्रतिशत टीकाकरण, 98 प्रतिशत संस्थागत प्रसव, शतप्रतिशत स्किल सेल एनिमिया व टीबी जांच की गयी है। इसके साथ ही 935 को प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, 248 को उज्जवला योजना, 379 को पीएस किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया व 07 को विद्युत कनेक्शन, 8125 परिवारों के राशन कार्ड बनाये गये।

       कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

 #writer #literarycritic #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #AlbertEinstein #KajalKiran #Donaldtrump #WorldHistoryonOctober18 #WorldYouthDayforDemocracy #WorldMenopauseDay #InternationalInfectionPreventionWeek #InternationalLeggingsDay #Kedarnath #Dehradun #Pushkarsinghdhami #DIPR #DM

Post a Comment

और नया पुराने