नई दिल्ली, पिथौरागढ़। पशु पालन बहुत कम हो गया लेकिन बाजार में दूध और दुग्ध उत्पादों की कमी नहीं, लाही-सरसों की खेती कम हो रही लेकिन बाजार में सरसों के तेल की भरमार है। आखिर यह बंपर आपूर्ति कहां से हो रही है ? जबाव है, नकली माल का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है। इसमें स्थानीय से लेकर बड़ी कंपनियां तक शामिल हैं। रामदेव की कंपनी पतंजलि के उत्पाद पहले की तमाम जांचों में फेल पाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद रामदेव बढ़-चढ़कर अपने उत्पादों की बेहतर गुणवत्ता का दावा करते जाते हैं। दूसरी कंपनियों के उत्पादों को खराब बताते हैं जिसके लिए उन्हें कई बार कोर्ट की फटकार पड़ चुकी है। नेपाल इत्यादि कई देशों में पतंजलि के उत्पादों पर प्रतिबंध लग चुका है। ठग के रूप में मशहूर हो चुके बाबा रामदेव की साख तो कब की खत्म हो गई लेकिन फिर भी उनकी कंपनी घटिया गुणवत्ता के उत्पाद बेहतर बताकर बेच रही और खूब मुनाफा कूट रही है।
उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और उससे जुड़ी दो कंपनियों पर कुल 1.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पिथौरागढ़ जिले से लिए गए पतंजलि के गाय के घी के नमूने लगातार फूड सेफ्टी टेस्ट में फेल पाए गए थे। यह घी खाने लायक नहीं है। अक्टूबर 2020 में रुटीन जांच के दौरान लिए गए नमूनों की जांच रुद्रपुर की राज्य प्रयोगशाला और गाजियाबाद की नेशनल फूड लेबोरेट्री (छथ्स्) में हुई। दोनों ही जांचों में घी को मानकहीन और उपभोग के लिए संभावित रूप से हानिकारक पाया गया।
रिपोर्टों की समीक्षा के बाद फरवरी 2022 में मामला पिथौरागढ़ के निर्णयकारी अधिकारी के समक्ष रखा गया। अधिकारी ने पतंजलि पर 1 लाख, वितरक पर 25 हजार और रिटेलर पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 2021 में नोटिस जारी होने के बाद पतंजलि ने नमूने की दोबारा जांच की मांग की थी, लेकिन एनएफएल की रिपोर्ट ने भी रुद्रपुर लैब की रिपोर्ट की पुष्टि कर दी। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत मामला अदालत में भेजा गया और जुर्माना तय किया गया। घटिया घी बेचने को लेकर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भी सवाल उठाए हैं।
प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)
कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !
प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।
#DayofRemembranceforAllVictimsofChemicalWarfare #InternationalESGDay #WorldHistoryofNovember30 #AbbieHoffman #OscarWilde #WinstonChurchill #RashiKhanna #PriyankaKothari #Plato #Socrates #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Uttarakhand #Rudrapur #Udhamsinghnagar #MarkTwain #TheodorMommsen #Patanjali #Hapur

एक टिप्पणी भेजें