मुख्यमंत्री धामी ने आईटीबीपी जवानों, ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं, सड़क, संचार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधाएं सुदृढ़ का आश्वासन दिया 29-10-2025 Milam Pithoragarh Chief Minister Dhami met ITBP jawans and villagers and listened to their problems, assured them of strengthening road, communication, health, education etc. facilities



मिलम, पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) 29 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम का दौरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की और उनके राष्ट्र सेवा के जज्बे और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी समर्पण भाव से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा में जवानों का योगदान अतुलनीय है और उनका अनुशासन, परिश्रम एवं देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों के साथ भी सीधा संवाद किया।

मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांत गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसके तहत इन क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने, स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेजी से जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। आगामी समय में इन क्षेत्रों में सड़क, संचार, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि सीमाओं पर बसने वाले लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके। उन्होंने सीमा क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जोहार क्लब मुनस्यारी में इनडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। ग्राम मिलम में नंदा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। ग्राम बिल्जू में सामुदायिक मिलन केन्द्र का निर्माण कार्य किया जायेगा। यहां आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, स्थानीय लोग और आईटीबीपी के जवान मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने