अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी ननिहाल नैनीताल में मना रही छुट्टियां, कैंचीधाम, गोलू देवता, नैना देवी के दर्शन किए, फिल्म शूटिंग की इच्छा जताई Actress Urvashi Rautela is vacationing at her maternal home in Nainital. She visited Kainchi Dham, Golu Devta, and Naina Devi and expressed her desire to shoot a film there



नैनीताल। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एवं मॉडल उर्वशी रौतेला आजकल नैनीताल में हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं। उनको देखते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। उर्वशी ने नैनीताल के मशहूर मोमो का स्वाद भी लिया और कहा कि उन्हें यहां का मौसम और माहौल बेहद पसंद है। उर्वशी रौतेला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नैनीताल उनकी फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन है और वह भविष्य में यहां पर अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करना चाहेंगी।

मीरा रौतेला और मानवर सिंह रौतेला की बेटी उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 कोटद्वार गढ़वाल में हुआ था। उर्वशी रौतेला काफी बोल्ड अभिनेत्री, मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हैं, जो मुख्यतः हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने मिस दिवा-मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 का खिताब जीतने और मिस यूनिवर्स 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ प्रसिद्धि प्राप्त की।

उर्वशी रौतेला ने कहा, नैनीताल मेरा ननिहाल है, बचपन से मैं यहां पर आती रही हूं। सबसे पहले हम जागेश्वर धाम गए। फिर, गोलू देवता के मंदिर गए और इसके बाद कैंची धाम गए। यहां पर आए और यहां के मशहूर मोमो खाए। फिर नैना देवी जी के दर्शन किए। यहां पर आकर मैं बहुत खुश हूं।

उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, यहां पर फिलहाल परिवार के साथ एक धार्मिक यात्रा पर आई हूं। अगर यहां किसी मूवी की शूटिंग होगी तो यह मेरे लिए सोने पर सुहागा होगा। मैं बचपन से यहां आती रही हूं, अगर ऐसा होता है तो इससे मेरी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी। फिलहाल जिन फिल्मों की मैं शूटिंग कर रही हूं, वे दूसरी लोकेशन पर हैं, मगर मैं चाहती हूं कि मेरी किसी फिल्म की शूटिंग यहां पर हो।

उर्वशी ने यह भी बताया कि अब उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है, जिससे यहां आना काफी आसान हो गया है। पंतनगर एयरपोर्ट के माध्यम से नैनीताल तक पहुंचना सुविधाजनक हो गया है, जिससे फिल्म यूनिट्स के लिए यहां शूटिंग करना पहले से कहीं आसान हो गया है। कुछ दिनों पहले उर्वशी की फिल्म डाकू महाराज के गाने दाबिदी दिबिदी को लेकर विवाद हो गया था। इसका मुख्य कारण इसके मुख्य कलाकारों उर्वशी रौतेला और नंदमुरी के बीच उम्र का काफी अंतर था। कई दर्शकों ने ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को गलत बताया था। गाने की कोरियोग्राफी की भारी आलोचना हुई, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अश्लील और अनुचित बताया था।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#InternationalReligiousFreedomDay #WorldRunDay #WorldDayforAudiovisualHeritage #WorldHistoryonOctober27 #IsaacMerrittSinger #EmilyHagins #PoojaBatra #AnuradhaPaudwal #JoeMedicineCrow #TheodoreRoosevelt #Airtel #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #LIC #pollutioncontrol #UttarakhandTransportCorporation #UrvashiRautela

Post a Comment

और नया पुराने