पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा, कुबूल है, 2019 में धार्मिक कारणों से छोड़ दिया था अभिनय Former actress Zaira Wasim shared pictures from her wedding and wrote, Qubool Hai, after quitting acting in 2019 for religious reasons



मुंबई। 2016 में आई खेल संबंधित फिल्म दंगल में अपने अभिनय से प्रसिद्धि हासिल करने वाली जायरा वसीम ने अपनी शादी की तस्वीरें शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। 24 वर्षीय अभिनेत्री जायरा वसीम द्वारा पोस्ट में वह निकाहनामा पर दस्तखत करती हुई दिखाई दे रही हैं और दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री अपने पति के साथ पोज दे रही थीं। जायरा ने अपने शौहर का नाम नहीं बताया है। तस्वीर में दोनों ने ही कैमरे की तरफ पीठ कर रखी थी। पोस्ट का शीर्षक था, कुबूल है 3 बार। आमिर खान के साथ दंगल में अपने किरदार से सराहना पाने के बाद अभिनेत्री जायरा वसीम ने 2017 की सीक्रेट सुपरस्टार और 2019 की द स्काई इज पिंक आदि फिल्मों में काम किया। इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी थे। जायरा वसीम ने अपना निकाह अपने जन्म दिन से कुछ दिन पहले ही किया है। जायरा का जन्म 23 अक्टूबर 2000 को जम्मू एवं कश्मीर के शहर श्रीनगर में हुआ था।

मालूम हो कि जायरा वसीम को 2017 में फिल्म दंगल में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जायरा को फिल्म फेयर सहित कई अन्य पुरस्कार व सम्मान मिले थे। यह फिल्म अपने रिलीज के समय सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। 2019 में अभिनेत्री ने अभिनय छोड़ने का फैसला किया और उन्होंने इसकी घोषणा फेसबुक प्रोफाइल पर एक लंबी पोस्ट साझा कर के की। उनके इसका स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अभिनय के क्षेत्र ने उनके आस्था और धर्म के साथ हस्तक्षेप किया है। उन्होंने लिखा कि काफी लंबे समय से मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं कुछ और बनने के लिए संघर्ष कर रही हूं। मैंने जिन चीजों में अपना समय, प्रयास और भावनाएं लगाई थीं, जब मैंने उन्हें समझना शुरू किया तथा नई जीवनशैली को अपनाना अभी शुरू ही किया था तो मुझे जल्द ही यह एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां उपयुक्त बैठती हूं। यह जगह मेरे लिए नहीं है। जायरा के फिल्म अभिनय छोड़ने की घोषणा की काफी चर्चा हुई थी।

तब जायरा ने यह भी लिखा था कि इस क्षेत्र से निश्चित रूप से मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा प्राप्त हुई । किंतु यह मुझे अज्ञानता के रास्ते पर भी ले गया क्योंकि मैं अनजाने और चुपचाप ढंग से ईमान से बाहर आ गई। मैं लगातारा ऐसे माहौल में काम करती रही जो निरंतर मेरे ईमान से देखलंदाजी करता रहा तथा मेरे महजब से मेरा संबंध खतरे में पड़ गया।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#War #Entertainment Life #Politics #MNS #blogger #news #historicalfacts #poet #shortstory #writer #literarycritic #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #WorldHistoryofOctober22 #Iran #RajThackeray #ZairaWasim #ShahrukhKhan #SalmanKhan #AamirKhan

Post a Comment

और नया पुराने