380 करोड़ की लागत से पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों संग की प्रगति की समीक्षा, गुणवत्ता - समयबद्धता सहित निर्माण करने की दी हिदायत Pantnagar Airport Expansion Project at a Cost of ₹380 Crore: MP Ajay Bhatt Reviews Progress with Officials, Instructs to Ensure Quality and Timeliness



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 26 नवंबर 2025 (जि.सू.का.)। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सांसद एवं अध्यक्ष भारतीय विमानपत्तन हवाई अड्डा सलाहकार समिति पंतनगर अजय भट्ट की अध्यक्षता में भारतीय विमानपत्तन हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक जिला सभागार में आयोजित हुई जिसमें सांसद भट्ट ने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डा अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जा रहा है। जिसे 380 करोड़ की लागत से पंतनगर हवाई अड्डा विस्तारीकरण कार्य किये जा रहे है। उन्होने सभी संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्यो को त्वरित गति से करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा पंतनगर एयरपोर्ट रिजनल कनेक्टवीटी स्कीम उड़ान योजना के अन्तर्गत भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार व विमानपत्तनन प्राधिकरण द्वारा संचालित है। इसलिए यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये व एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रदेश व क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में अत्यधिक बढ़ोतरी होगी जिससे क्षेत्र व प्रदेश की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु 524.70 एकड़ भूमि एयरपोर्ट प्राधिकरण के नाम आवंटित कर दी गयी है साथ ही टीडीसी, पंतनगर विश्वविद्यालय, सैनिक फर्म आदि की जो भी भूमि एयरपोर्ट को आंवटित की गयी है उसमे भवनों का ध्वस्तीकरण व पेड़ों का कटान कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समय-समय पर एयरपोर्ट प्राधिकरण, जिला प्रशासन व वन विभाग की आपसी समन्वय से एयपोर्ट के भीतर जानवरों को भगाने, झाड़ी व पेड़ कटान किये जा रहे है तथा प्रतिबन्धित प्रजाति के पेड़ों को चिन्हित कर लिया गया है जिनका शीघ्र कटान किया जायेगा।

निदेशक पंतनगर हवाई अड्डा पवन कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यो  में बाउंड्री निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 03 हजार मीटर का रनवें बनाया जा रहा है तथा नया टर्मिनल के साथ ही हैंगर, आइएलएस सुविधा, कार्गो बनाया जायेगा। उन्होने बताया कि वर्तमान एयरपोर्ट में भी यात्रियों की सुविधा देने हेतु एटीम, कार पार्किंग, टैक्सी रिटेल काउंटर, वाईफाई सुविधा कार्य किये जायेगें साथ ही यात्रियों के लिए हैल्पडैक्स व प्राथमिक चिकित्सा व एम्बुलेंस सुविधा भी रखी गयी है। उन्होने बताया कि वर्तमान में एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था हेतु 75 पदों के सापेक्ष 20 ही कार्मिक तैनात है। उन्होने रिक्त सुरक्षा कार्मिकों व क्यूआरटी टीम की तैनाती कराने का अनुरोध किया। जिसपर सांसद श्री भट्ट ने डीजीपी को सुरक्षा कार्मिकों की तैनाती करने हेतु पत्र लिखने व स्वयं भी बात करने का आश्वासन दिया। पीडी एनएचएआई ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे राष्ट्रीय राजमार्ग को शिफ्ट करने कार्य का सर्वे कर लिया गया है, टेंडर कर लिये गये है शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के अन्दर वर्षाकाल में नदी, नालों से होने वाले जल भराव से निजात दिलाने हेतु सिंचाई विभाग के साथ नदी, नालों का निरीक्षण व चिन्हिकरण कर लिया गया है। शीघ्र ही नालों की सफाई व ड्रेनेज कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, डीजीएम एयरपोर्ट अनूप गुप्ता, पीएस बृजवाल, सदस्य हेमंत कुमार नरूला, शुभम टंडन, लोकेश जोशी, नरेश चंद्र, विमल लोसाली, सांसद कपिल शर्मा, योगेश वर्मा, पीडी एनएचएआई मेहुल जिंदल, प्रबंधक मीनू आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने