हम्बोल्ट पेंगुइन विलुप्त होने के कगार पर, 45,000 से घटकर रह गए 20,000, संरक्षण के लिए सख्त कानून की जरूरत बताई Humboldt penguins on the verge of extinction, numbers down from 45,000 to 20,000, strict conservation laws needed



सैंटियागो. एक प्यारा सा पक्षी आने वाले कुछ दशकों में केवल चित्रों में सिमट कर रह जा सकता है। हम्बोल्ट पेंगुइन विलुप्त होने के कगार पर हैं। चिली के वैज्ञानिकों की चेतावनी के अनुसार जमीन और पानी दोनों जगह पर रहने वाले इस समुद्री पक्षी की वैश्विक आबादी में अब गिरावट आ रही है. चिली के प्रशांत तट पर दुनिया के 80 फीसदी हम्बोल्ट पेंगुइनों का आवास है, लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार, इनकी संख्या चिंताजनक रूप से घटकर 20,000 से भी कम रह गई है, जबकि 1990 के दशक के अंत में यह करीब 45,000 थी। यह गिरावट जलवायु परिवर्तन, अत्यधिक मछली पकड़ने और आवास के नुकसान जैसी चुनौतियों का संकेत देती है।

पक्षियों के मामलों पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन हम्बोल्ट पेंगुइन को जोखिम वाली श्रेणी में रखते हैं और इसके व्यावसायिक व्यापार पर प्रतिबंध है. पिछले महीने चिली के पर्यावरण मंत्रालय ने इस समुद्री पक्षी को आधिकारिक रूप से लुप्तप्राय घोषित कर दिया. जीवविज्ञानी आशंका जता रहे हैं कि अगर मौजूदा रुझान जारी रहे, तो इनकी संख्या और भी तेजी से घट सकती है. चिली के राष्ट्रीय चिड़ियाघर के समुद्री जीवविज्ञानी गुइलेर्मो कुबिलोस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, आज पेंगुइनों के सामने मौजूद खतरों की संख्या कम नहीं हुई है।

गुइलेर्मो कुबिलोस ने बताया कि अगर ये खतरे लंबे समय तक बने रहे, तो यह प्रजाति लुप्तप्राय से गंभीर रूप से लुप्तप्रायश् ‘की श्रेणी में पहुंच जाएगी और वहां से विलुप्ति तक का सफर बहुत छोटा है. सख्त कानून की जरूरत हम्बोल्ट पेंगुइन पर अध्ययन करने वाली जीव विज्ञानी पॉलिना आर्के कहती हैं कि यह प्रजाति मछली पकड़ने वाले जाल में फंसकर होने वाली मौतों और समुद्री संसाधनों के लिए प्रतिस्पर्धा से खतरे में है. उन्होंने बताया कि अब सख्त कानूनों की जरूरत है ताकि औद्योगिक और छोटे स्तर पर मछली पकड़ना टिकाऊ तरीके से हो। आर्के ने कहा, अब तक लागू किए गए उपाय काम नहीं कर रहे हैं. किसी प्रजाति को फिर से वर्गीकृत करना बेकार है, अगर इसके साथ ऐसे कदम नहीं उठाए जाते जो यह सुनिश्चित करें कि वह अपने प्राकृतिक आवास में जी सके और भोजन पा सके.आर्के ने कहा कि कानून बेहद जरूरी है ताकि इंसान और प्रकृति साथ रह सकें।

मालूम हो कि हम्बोल्ट पेंगुइन मध्यम आकार का पेंगुइन है। यह दक्षिण अमेरिका में पेरू, पूर्व बोलीविया और चिली के प्रशांत तट पर पाया जाता है। इसके निकटतम रिश्तेदार अफ्रीकी पेंगुइन, मैगेलैनिक पेंगुइन और गैलापागोस पेंगुइन हैं। चिली दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी किनारे पर फैला एक लंबा, संकरा देश है, जिसकी प्रशांत महासागर की तटरेखा 6,000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी है। इसकी राजधानी सैंटियागो, एंडीज और चिली कोस्ट रेंज पर्वतमाला से घिरी एक घाटी में स्थित है। शहर के ताड़ के पेड़ों से घिरे प्लाजा डे आर्मस में नवशास्त्रीय गिरजाघर और राष्ट्रीय इतिहास संग्रहालय स्थित है। विशाल पार्के मेट्रोपोलिटानो में स्विमिंग पूल, एक वनस्पति उद्यान और चिड़ियाघर है।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#WorldHistoryofNovember14 #WorldDiabetesDay #Children'sDay #JawaharlalNehru #Congress #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #PeterSinfield #Uttarakhand #penguins #BombayHighCourt #Justice #Birds #People

Post a Comment

और नया पुराने